मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में सिएटल ओर्कास के बल्लेबाज सिमरन हेटमायर रेड हॉट फॉर्म में खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी अलग-अलग लीगों में क्रिकेट खेलते हैं। तो चलिए देखते हैं कि, “मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सिएटल ओर्कास के लिए सिमरन हेटमायर के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में।”

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सिमरन हेटमायर का प्रदर्शन
सिमरन हेटमायर का आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा नहीं गया था। लेकिन मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में सिएटल ओर्कास के लिए पहले ही मैच में सिमरन हेटमायर ने MI न्यूयॉर्क के खिलाफ 9 गेंदों में 21 रन बनाकर शुरुआत की थी। सिएटल ओर्कास का दूसरा मैच लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ था, उस मैच में हेटमायर ने 12 गेंदों में 19 रन बनाए थे। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ हेटमायर ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए थे। हालांकि इन तीनों मैचों में सिएटल ओर्कास की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

मेजर क्रिकेट लीग (MLC) 2025 का 18वां मैच MI न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच खेला गया था। इस मैच में MI न्यूयॉर्क ने पहली पारी में 237 रन बनाए थे। लेकिन सिमरन हेटमायर ने 97 रन बनाकर यह मुकाबला सिएटल ओर्कास को जिता दिया था। जो मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इस मैच में अंतिम गेंद पर छह रन चाहिए थे, तब सिमरन हेटमायर ने छक्का लगाकर यह मुकाबला जिता दिया था। मेजर क्रिकेट लीग का 21वां मैच लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और सिएटल ओर्कास के बीच था। लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 202 रन बनाए थे। लेकिन यह रनों का पीछा भी सिएटल ओर्कास की टीम ने कर दिया था। इस मैच में भी सिमरन हेटमायर ने 26 गेंदों में 64 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।
MLC के 22वें मैच में सिमरन हेटमायर ने सन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 37 गेंदों में 78 रन बनाकर सिएटल ओर्कास को मैच जितवाया था। मेजर क्रिकेट में सिएटल ओर्कास की यह तीसरी जीत है और हेटमायर का भी यह इस सीजन का तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड है।
MLC 2025 में सिमरन हेटमायर के आंकड़े
सिमरन हेटमायर ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में 6 पारियों में 309 रन बनाए हैं। MLC 2025 में उन्होंने 103 की औसत और 220.71 की स्ट्राइक रेट से 26 छक्के और 19 चौके लगाए हैं।