MLC में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम

Pankaj Chavda

June 17, 2025

MLC फाइनल - thumbnail

मेजर क्रिकेट लीग (MLC) अमेरिका में खेला जाता है। यह एक फ्रेंचाइजी T20 क्रिकेट लीग है। MLC का पहला सीजन 2023 में खेला गया था। तो चलिए देखते हैं कि “MLC में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।”

MI न्यूयॉर्क (MINY)

MLC 2023 winner

मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क की टीम दो बार MLC के फाइनल में पहुंच चुकी है। MI न्यूयॉर्क की टीम दो बार चैंपियन बनी है, पहली बार 2023 में और दूसरी बार 2025 में, जब इस टीम ने मेजर लीग क्रिकेट का टाइटल जीता। यह टीम मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी की टीम हे। MI न्यूयॉर्क की टीम मेजर लीग क्रिकेट में सबसे सफल टीम है।

वाशिंगटन फ्रीडम (WAF)

MLC 2024 winner team

वाशिंगटन फ्रीडम की टीम मेजर लीग क्रिकेट में दो बार फाइनल में पहुंची है। पहली बार 2024 में फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन भी बनी थी। दूसरी बार 2025 में फाइनल में पहुंची है। एमएलसी 2025 में क्वालीफायर वन में बारिश की वजह से मैच नहीं खेला गया था, लेकिन प्वाइंट टेबल पर टॉप पर होने से वाशिंगटन फ्रीडम की टीम मेजर लीग क्रिकेट 2025 में फाइनल में पहुंच चुकी है।

सिएटल ओर्कास (SOR)

Settle orcas team 2023

मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन में सिएटल ओर्कास की टीम भी फाइनल में पहुंची थी। MLC के फाइनल में सिएटल ओर्कास ने पहले बल्लेबाजी करके 183 रन बनाए थे। लेकिन MI NEW YORK की टीम ने इस स्कोर का पीछा 16 ओवर में करके मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन का विजेता बन गई थी।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU)

SAN FRANCISCO UNICORNS Team

मेजर क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन 2024 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन उन्हें वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वाशिंगटन फ्रीडम ने पहली पारी में 207 रन बनाए थे। जब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम इस स्कोर का पीछा करने उतरी थी, तब 111 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

Share With

Leave a Comment