MLC में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

Pankaj Chavda

July 2, 2025

MLC प्लेऑफ - thumbnail

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का आयोजन अमेरिका में होता है। मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत 2023 में हुई थी। इस लीग का यह तीसरा प्लेऑफ है। तो चलिए देखते हैं कि मेजर लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बारे में।

टेक्सास सुपर किंग्स (TSK)

Texas super kings

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड टेक्सास सुपर किंग्स के नाम है। टेक्सास सुपर किंग्स की टीम मेजर क्रिकेट में तीन बार प्लेऑफ में पहुंची है। 2023, 2024 और 2025 में भी टेक्सास सुपर किंग्स की टीम एमएलसी के प्लेऑफ में पहुंच गई है।

वाशिंगटन फ्रीडम (WAF)

Washington freedom

मेजर लीग क्रिकेट में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम तीन बार प्लेऑफ में पहुंची है। 2023, 2024 और 2025 में भी वाशिंगटन फ्रीडम की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। MLC 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने फाइनल में ट्रॉफी जीती थी।

MI न्यू यॉर्क (MINY)

MI New York MLC प्लेऑफ

मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यू यॉर्क की टीम 3 बार प्लेऑफ में पहुंची है। MLC 2023, 2024 और 2025 में MI न्यू यॉर्क की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। मेजर लीग क्रिकेट में 2023 में पहले ही सीजन में MI न्यू यॉर्क की टीम चैंपियन बनी थी। मेजर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम MI न्यू यॉर्क की टीम है।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (SFU)

San francisco unicorns MLC प्लेऑफ

मेजर क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची है। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम 2024 और 2025 में MLC के प्लेऑफ में पहुंच गई है।

सिएटल ओरकास (SO)

Seattle orcas

मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकास की टीम एक बार प्लेऑफ में पहुंची है। मेजर लीग क्रिकेट 2023 में सिएटल ओरकास की टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी।

Share With

Leave a Comment