टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज: पूरी लिस्ट और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

सितम्बर 27, 2025

टी20 एशिया कप शतक - thumbnail

T20 फॉर्मेट में एशिया कप 2016 से खेला जाना शुरू हुआ था। एशिया कप T20 फॉर्मेट में 2016, 2022 और 2025 में खेला गया है। T20 फॉर्मेट एशिया कप में बहुत कम बल्लेबाजों ने शतक बनाया है। तो आइए देखते हैं कि टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

बाबर हयात (हांगकांग)

Babar hayat

T20 फॉर्मेट एशिया कप में सबसे पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात हैं। बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ खान साहब उस्मान अली स्टेडियम में 19 फरवरी 2016 को 60 गेंदों में 122 रन बनाए थे। बाबर हयात ने इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे।

विराट कोहली (भारत)

टी20 एशिया कप शतक by virat kohli

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में पहला शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बने थे। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 सितंबर 2022 को पहला T20 इंटरनेशनल शतक बनाया था। विराट कोहली ने इस पारी में 61 गेंदों में 122* रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे।

पथुम निशंका (श्रीलंका)

pathum nissanka 107 vs ind

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में श्रीलंका की टीम के लिए पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज पथुम निशंका हैं। पथुम निशंका ने भारतीय टीम के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 सितंबर 2025 को शतक जड़ दिया था। पथुम निशंका ने इस पारी में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 107 रन बनाए थे। हालांकि यह मुकाबला श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में हार गई थी।

Share With

Leave a Comment