टी20 इंटरनेशनल में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची

Pankaj Chavda

सितम्बर 3, 2025

टी20 कैलेंडर वर्ष शतक - thumbnail

क्रिकेट दुनिया में फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। टी20 क्रिकेट में शतक बनाना बहुत मुश्किल होता है। कई बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में कई शतक बनाते हैं। तो आइए देखते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

संजू सैमसन (IND)

sanju samson t20i century

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2024 में 3 शतक बनाए थे। संजू सैमसन ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 मैचों में 43.60 की औसत से और 180.16 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए थे।

करणबीर सिंह (AUT)

टी20 कैलेंडर वर्ष शतक by Karanbir Singh (AUT)

ऑस्ट्रिया के क्रिकेटर करणबीर सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 में 28 मैचों में 28 पारियों में दो शतक बनाए हैं। करणबीर सिंह ने 2025 में 49.60 की औसत और 171.74 की स्ट्राइक रेट से 1241 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव (IND)

suryakumar yadav t20i century

भारतीय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कैलेंडर वर्ष में दो बार दो-दो शतक बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 31 मैचों में 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन और 2 शतक बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 2023 में 18 मैचों में 17 पारियों में 48.86 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट से 733 रन और 2 शतक बनाए थे।

सबावून दाविज़ी (CZK-R)

टी20 कैलेंडर वर्ष शतक by S Davizi (CZK-R)

चेक गणराज्य के क्रिकेटर सबावून दाविज़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 में 15 मैचों में 15 पारियों में 51 की औसत और 146.41 की स्ट्राइक रेट से 612 रन और दो शतक बनाए थे। चेक गणराज्य के क्रिकेटर सबावून दाविज़ी ने 2025 के कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक बनाए हैं।

रोहित शर्मा (IND)

rohit sharma's t20i century

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2018 के वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक बनाए थे। 2018 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 18 पारियों में 36.87 की औसत और 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे।

फिल साल्ट (ENG)

Phil salt t20i

इंग्लैंड के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 2023 में 8 मैचों में 8 पारियों में 56.28 की औसत और 169.09 की स्ट्राइक रेट से 394 रन और 2 शतक बनाए थे। इंग्लैंड की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में दो शतक बनाने वाले यह पहले बल्लेबाज हैं।

तिलक वर्मा (IND)

tilak varma t20i century

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 मैचों में 5 पारियों में 102 की औसत और 187.73 की स्ट्राइक रेट से 367 रन और 2 शतक बनाए थे।

कॉलिन मुनरो (NZ)

टी20 कैलेंडर वर्ष शतक by colin munro

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने 2017 के कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक बनाए थे। कॉलिन मुनरो ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2017 में 8 मैचों में 8 पारियों में 39.50 की औसत और 163.90 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए थे।

Share With

Leave a Comment