टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Pankaj Chavda

July 3, 2025

इंग्लैंड जमीन दोहरा शतक - thumbnail

भारतीय टीम जब टेस्ट क्रिकेट खेलने इंग्लैंड के द्वार पर जाती है, तब उन्हें बल्लेबाजी में बहुत परेशानी होती है। इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर गेंद स्विंग और उछाल भी मिलती है। तो ऐसी स्थिति में शतक लगाना बहुत बड़ी बात होती है। तो चलिए देखते हैं कि, “टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।”

सुनील गावस्कर

Sunil gavaskar

इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे। सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 221 रन 4 सितंबर 1979 को बनाया था। यह स्कोर इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

राहुल द्रविड़

Rahul dravid

राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक बनाया है। राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 सितंबर 2002 को 217 रन बनाए थे। इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम है। राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक बनाए हैं।

शुभमन गिल

Shubhman gill's इंग्लैंड जमीन दोहरा शतक

इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन बर्मिंघम क्रिकेट स्टेडियम में 2 जुलाई 2025 को 269 रन बनाए थे, जो भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में ओवरसीज कंडीशन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Share With

Leave a Comment