एशिया कप के T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

अगस्त 18, 2025

एशिया T20 ज्यादा रन - thumbnail

एशिया कप एशियाई देशों के बीच खेला जाता है। एशिया कप T20 फॉर्मेट और वन डे फॉर्मेट में खेला जाता है। एशिया कप हर 2 साल में खेला जाता है। तो चलिए देखते हैं कि T20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

पथुम निशंका – sl

एशिया T20 ज्यादा रन pathum nissanka

टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के क्रिकेटर पथुम निशंका के नाम है। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में पथुम निशंका ने 12 मैचों में 434 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली – ind

virat kohli 122 vs afg

T20 फॉर्मेट के एशिया कप में विराट कोहली ने 10 मैचों में 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है। T20 फॉर्मेट के एशिया कप में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 122* रन है।

अभिषेक शर्मा – IND

abhishek sharma

अभिषेक शर्मा ने t20 फॉर्मेट के एशिया कप में 7 मैच में 314 रन बनाया है। इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा का बेस्ट स्कोर 75 रन है। इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने 44.85 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।

बाबर हयात – hk

Babar hayat

हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 8 मैचों में 8 पारियों में 292 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में बाबर हयात का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है।

मोहम्मद रिजवान – pak

mohammad rizwan एशिया T20 ज्यादा रन

पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 मैचों में 6 पारियों में 281 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान का इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 78* रन है।

कुशल मेंडिस – SL

एशिया T20 ज्यादा रन kusal mendis

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में श्रीलंका के क्रिकेटर कुशल मेंडिस ने 12 मैचों में 277 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट एशिया कप में कुशल मेंडिस का बेस्ट स्कोर 74* रन है। इस फॉर्मेट में कुशल मेंडिस ने तीन अर्धशतक भी बनाए हैं।

रोहित शर्मा – ind

Rohit sharma एशिया T20 ज्यादा रन

T20 फॉर्मेट के एशिया कप में रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 9 पारियों में 271 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन है।

सूर्यकुमार यादव – ind

suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव ने t20 फॉर्मेट एशिया कप में 12 मैच में 11 पारियों में 211 रन बनाया है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव के नाम एक अर्धशतक शामिल है।

रामानुल्लाह गुरबाज – AFG

gurbaz

रामानुल्लाह गुरबाज ने टी20 फॉर्मेट एशिया कप में 8 मैचों में 209 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में गुरबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन है।

इब्राहिम जादरान – afg

ibrahim zadran

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इब्राहिम जादरान ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 मैचों में 6 पारियों में 200 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में इब्राहिम जादरान का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64* रन है। अफगानिस्तान की टीम के लिए एशिया कप के t20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान इब्राहिम जादरान के नाम है।

भानुका राजपक्षे – sl

bhanuka rajapaksa asia cup

श्रीलंका के क्रिकेटर भानुका राजपक्षे ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 मैचों में 6 पारियों में 191 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में राजपक्षे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71* रन है, जो 2022 के एशिया कप के फाइनल मैच में बनाया था।

Share With

Leave a Comment