एशिया कप के T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

August 18, 2025

एशिया T20 ज्यादा रन - thumbnail

एशिया कप एशियाई देशों के बीच खेला जाता है। एशिया कप T20 फॉर्मेट और वन डे फॉर्मेट में खेला जाता है। एशिया कप हर 2 साल में खेला जाता है। तो चलिए देखते हैं कि T20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

विराट कोहली – ind

virat kohli 122 vs afg

T20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। T20 फॉर्मेट के एशिया कप में विराट कोहली ने 10 मैचों में 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है। T20 फॉर्मेट के एशिया कप में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 122* रन है।

मोहम्मद रिजवान – pak

mohammad rizwan एशिया T20 ज्यादा रन

पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 मैचों में 6 पारियों में 281 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान का इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 78* रन है।

रोहित शर्मा – ind

Rohit sharma एशिया T20 ज्यादा रन

T20 फॉर्मेट के एशिया कप में रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 9 पारियों में 271 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन है।

बाबर हयात – hk

babar hayat एशिया T20 ज्यादा रन

हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 5 मैचों में 5 पारियों में 235 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में बाबर हयात का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है।

इब्राहिम जादरान – afg

ibrahim zadran

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इब्राहिम जादरान ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 5 मैचों में 5 पारियों में 196 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में इब्राहिम जादरान का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64* रन है।

भानुका राजपक्षे – sl

bhanuka rajapaksa asia cup

श्रीलंका के क्रिकेटर भानुका राजपक्षे ने T20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 मैचों में 6 पारियों में 191 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में राजपक्षे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71* रन है, जो 2022 के एशिया कप के फाइनल मैच में बनाया था।

शब्बीर रहमान – ban

sabbir rahman

बांग्लादेश के क्रिकेटर शब्बीर रहमान ने एशिया कप के T20 फॉर्मेट में 6 मैचों में 6 पारियों में 181 रन बनाए हैं। शब्बीर रहमान का इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 80 रन है।

Share With

Leave a Comment