महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों की सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 5, 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर टीम की महिला क्रिकेटर शानदार प्रदर्शन करती हैं। कुछ महिला क्रिकेटर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाती हैं। वैसे ही भारतीय महिला क्रिकेटरों द्वारा भी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया जाता है। तो आइए देखते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों के बारे में।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है। भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 1321 रन बनाए हैं।

mithali raj

मिताली राज ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 38 मैचों में 47.70 की औसत और 67.67 की स्ट्राइक रेट से 1321 रन बनाए हैं। मिताली राज ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 2 शतक और 11 अर्धशतक भी बनाए हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिताली राज ने 2000 से 2022 तक महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला है। इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर दूसरे पायदान पर नजर आती हैं।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: टॉप भारतीय महिला बल्लेबाजों की सूची

महिला क्रिकेटरमैचपारियांरन
मिताली राज38361321
हरमनप्रीत कौर35301136
स्मृति मंधाना2525993
अंजुम चोपड़ा2624619
अंजू जैन2424570
दीप्ति शर्मा2320493
पूनम रावत1414466
चंद्रकांता कॉल1918447
ऋचा घोष1515316
प्रतिका रावल76308
जेमिमा रोड्रिग्स87292
झूलन गोस्वामी3421275

इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम रावत भी नजर आती हैं। उन्होंने 2009 से 2017 तक महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला है। पूनम रावत ने 2017 की महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 86 रन बनाए थे।

Share With

Leave a Comment