महिला वर्ल्ड कप में नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ियों

Pankaj Chavda

अक्टूबर 26, 2025

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर महिला खिलाड़ी ने हर साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जब ऐसी बड़ी टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबले शुरू होते हैं, तब हर महिला क्रिकेटर पर बहुत दबाव होता है। ऐसी स्थिति में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है। तो आइए देखते हैं कि आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में।

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम है। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में नॉकआउट में सबसे ज्यादा 222 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत कौर ने 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी।

raj and kaur in women's worldcup 2017

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने भी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के नॉकआउट में 147 रन बनाए थे। मिताली राज ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2005 में सेमीफाइनल में 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर: टॉप लिस्ट और रिकॉर्ड

खिलाड़ी का नाम  मैच  रन  बेस्ट स्कोर  
हरमनप्रीत कौर  4  331  171  
जेमिमा रोड्रिग्स2151127*
मिताली राज  4  147  91  
दीप्ति शर्मा 412158
पूनम रावत  2  100  86  
शेफाली वर्मा29787
पूर्णिमा राव  2  77  67  
रिचा घोष26034
स्मृति मंधाना47545
अंजू जैन  4  74  29  
अंजुम चोपड़ा  3  56  44  
वेदा कृष्णमूर्ति  2  51  35  
चंद्रकांता कॉल  2  48  48  

Share With

Leave a Comment