वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, हिटमैन का नंबर

Pankaj Chavda

सितम्बर 11, 2025

वनडे एक पारी छक्के - thumbnail

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों की बारिश देखना हर एक क्रिकेट प्रेमी के लिए रोमांचक होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज एक पारी में लगातार छक्के लगाता है, तब टीम के स्कोरबोर्ड के साथ-साथ दर्शकों का आनंद भी बहुत बढ़ता है। जब ऐसी विस्फोटक पारियां देखने मिलती हैं, तब यह पल इतिहास में भी दर्ज होता है। ऐसे ही कुछ बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

इयोन मोर्गन – 17 छक्के

वनडे एक पारी छक्के eoin morgan

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 18 जून 2019 को 17 छक्के लगाए थे। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान इयोन मोर्गन के नाम है। इस मैच में इयोन मोर्गन ने 71 गेंदों में 148 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा – 16 छक्के

वनडे एक पारी छक्के rohit sharma

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 नवंबर 2013 को 16 छक्के लगाए थे। इसलिए रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से भी पहचाना जाता है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे।

एबी डी विलियर्स – 16 छक्के

ab de villiers

साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 जनवरी 2015 को एक पारी में 16 छक्के लगाए थे। एबी डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 44 गेंदों में 149 रन साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टेडियम में बनाए थे।

क्रिस गेल – 16 छक्के

Chris gayle

क्रिस गेल ने 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे के खिलाफ 24 फरवरी 2015 को एक पारी में 16 छक्के लगाए थे। क्रिस गेल ने कैनबरा के मैदान में इस मैच में 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिस गेल पहले बल्लेबाज बने थे।

जसकरण मल्होत्रा – 16 छक्के

jaskaran malhotra

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में पापुआ न्यू गिनी की टीम के खिलाफ 9 सितंबर 2021 को 16 छक्के लगाए थे। जसकरण मल्होत्रा ने इस पारी में 124 गेंदों में 173 रन बनाए थे।

Share With

Leave a Comment