वनडे क्रिकेट में 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

August 13, 2025

वनडे 100 ज्यादा शतक - thumbnail

वनडे क्रिकेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट जितना तेज और टेस्ट क्रिकेट जितना धीमा नहीं होता है। इसमें आपको टेस्ट क्रिकेट और टी20 दोनों का समावेश देखने को मिलता है। लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो वनडे क्रिकेट को भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट जैसा खेलते हैं। तो चलिए देखते हैं कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

विराट कोहली

Virat hundred at वनडे 100 ज्यादा शतक

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100+ की स्ट्राइक रेट से 34 शतक बनाए हैं। विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 51 शतक बनाए हैं। विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक जीत में, सात शतक हार में, और एक शतक टाई मैच में बनाया है।

एबी डी विलियर्स

ab de villiers at वनडे 100 ज्यादा शतक

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 शतक बनाए हैं और सभी शतक 100+ की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर में सभी शतक 100 प्लस की स्ट्राइक से बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इनमें से 21 शतक जीत में, तीन शतक हार में और एक शतक बनाया था जिसमें कोई परिणाम नहीं आया था।

सचिन तेंदुलकर

Sachin's ODI hundred

भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 49 शतक बनाए हैं, जिनमें से 24 शतक 100+ की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 33 शतक बनाए, जिनमें 14 शतक हार में, एक शतक टाई मैच में और एक शतक बिना परिणाम वाले मैच में बनाया था।

रोहित शर्मा

Rohit sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 32 शतक बनाए हैं जिनमें से 22 शतक 100+ की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 25 जीत में और 7 शतक हार में बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment