वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

May 25, 2025

तेज अर्धशतक - thumbnail

वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भी कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड के बारे में देखते हैं कि, “वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।”

एबी डी विलियर्स

AB de villiers का ODI में तेज अर्धशतक

इब्राहिम बेंजामिन डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेलता था। एबी डी विलियर्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। एबी डी विलियर्स ने वनडे में 16 गेंदों में ही अपना अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग के स्टेडियम में 2015 में लगाया था।

मैथ्यू फोर्ड

Matthew forde

मैथ्यू फोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट वेस्टइंडीज की टीम के लिए खेलता है। मैथ्यू फोर्ड ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। उसने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के स्टेडियम में 2025 में यह रिकॉर्ड बनाया है।

सनत जयसूर्या

Sanath jayasuriya का ODI में तेज अर्धशतक

श्रीलंका टीम का विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 गेंदों में अपना अर्धशतक लगा दिया था। सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंगापुर के स्टेडियम में 1996 में यह रिकॉर्ड दर्ज किया था। सनथ जयसूर्या ने 1996 के वर्ल्ड कप में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से श्रीलंका टीम को मैच जिताया था।

कुशल परेरा

Kusal perera

कुशल परेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रीलंका की टीम के लिए खेलता है। कुशल परेरा ने वनडे क्रिकेट में 17 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया था। उसने पाकिस्तान की टीम के विरुद्ध पल्लेकेले के स्टेडियम में 2015 में यह कीर्तिमान बनाया था।

मार्टिन गुप्टिल

Martin Guptill

न्यूजीलैंड की टीम का सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट में 17 गेंदों में अपना अर्धशतक लगा दिया था। गुप्टिल ने श्रीलंका की टीम के विरुद्ध क्राइस्टचर्च के स्टेडियम में 2015 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

लियाम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड्स की टीम के विरुद्ध आम्सटलवेन के स्टेडियम में 2022 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

Share With

Leave a Comment