वनडे ज्यादा 400+ रन - thumbnail

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400+ रन बनाने वाली टीमें

User avatar placeholder
Written by Pankaj Chavda

अगस्त 25, 2025

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई टीमें ताबड़तोड़ खेलती हैं। जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में T20 खेलना शुरू हुआ है, तब से वनडे क्रिकेट भी तेज हो गया है। अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 400 रन बनाना बहुत बड़ी बात नहीं रही है। तो चलिए देखते हैं कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीमों के बारे में।

साउथ अफ्रीका (SA)

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की टीम के नाम है। साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का पीछा जोहान्सबर्ग स्टेडियम में 12 मार्च 2006 को किया था, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज है। साउथ अफ्रीका की टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट टीम टोटल 439 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग स्टेडियम में 18 जनवरी 2015 को बनाया था।

भारत (IND)

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम ने 7 बार 400 से अधिक रन बनाए हैं। भारतीय टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट टीम टोटल 418 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 8 दिसंबर 2011 को बनाया था।

इंग्लैंड (ENG)

इंग्लैंड की टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में 17 जून 2022 को बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया (AUS)

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का बेस्ट टीम टोटल 434 रन है।

श्रीलंका (SL)

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने 2 बार 400 से अधिक रन बनाए हैं। श्रीलंका की टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट टीम टोटल 443 रन नीदरलैंड्स के खिलाफ वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में 4 जुलाई 2006 को बनाया था।

न्यूजीलैंड (NZ)

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम ने दो बार 400 से ज्यादा टीम टोटल बनाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट टीम टोटल 402 रन आयरलैंड के खिलाफ मैनोफील्ड पार्क में 1 जुलाई 2008 को बनाया था।

जिंबाब्वे (ZIM)

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्वे की टीम ने एक बार 400 से अधिक रन बनाए हैं। जिंबाब्वे की टीम ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका की टीम के खिलाफ 408 रन 26 जून 2023 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बनाए थे।

Share With
Image placeholder

Lorem ipsum amet elit morbi dolor tortor. Vivamus eget mollis nostra ullam corper. Pharetra torquent auctor metus felis nibh velit. Natoque tellus semper taciti nostra. Semper pharetra montes habitant congue integer magnis.

Leave a Comment