ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर: टेस्ट, वनडे, T20I रिकॉर्ड्स और भारत का प्रदर्शन

Pankaj Chavda

मई 19, 2025

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम - thumbnail

अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1857 में हुआ था। 1864 से लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का यह घरेलू मैदान है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस मैदान की बैठने की क्षमता 26,000 है।

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम

इंग्लैंड के ट्रैफर्ड स्टेडियम की सबसे लंबी सीमा रेखा की दूरी 85 मीटर है और सबसे छोटी सीमा रेखा की दूरी 65 मीटर है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने “ball of the century” मैनचेस्टर के मैदान में 4 जून 1993 में फेंकी थी। 2019 के वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला इस मैदान में खेला गया था।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच 10-12 जुलाई 1884 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 669 इंग्लैंड ने भारत के विरुद्ध 23 जुलाई 2025 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 58 रन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 1952 में बनाया था।

Joe root

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 311 रन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बॉब सिंपसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई 1964 में बनाया था। इस मैदान में इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट ने 254 रन पाकिस्तान के खिलाफ 22 जुलाई 2016 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

इंग्लैंड के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 अगस्त 1972 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे में सबसे श्रेष्ठ स्कोर 397/6 इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 18 जुलाई 2019 में जड़ दिया था। इस मैदान में वनडे में सबसे कम स्कोर कनाडा की टीम ने 45 में ऑल आउट इंग्लैंड के विरुद्ध 13 जून 1979 में हो गई थी।

viv richards odi centuries

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 189* रन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर वीव रिचर्ड्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 में 1984 में बनाया था।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच 13 जून 2008 में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 304 रन इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 12 सितंबर 2025 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम स्कोर 103 में ऑल आउट न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 सितंबर 2023 में हो गई थी।

Phil salt 141_ run at ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम

मैनचेस्टर के इस मैदान t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 141* रन इंग्लैंड के क्रिकेटर फिल साल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 सितंबर 2025 में बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एकमात्र महिला टेस्ट क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 19 से 21 जून 1976 में खेला गया था। इस मैच का परिणाम ड्रॉ हुआ था।

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 6 जुलाई 1999 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 141 रन न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 17 अगस्त 2024 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 128 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 6 जुलाई 1999 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एकमात्र टी20 महिला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 10 सितंबर 2012 में खेला गया था। यह मैच इंग्लैंड की महिला टीम ने जीता था।


🏏मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs इंग्लैंड, 20-23 जुलाई 1946
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल432 रन vs इंग्लैंड, 9 अगस्त 1990
सबसे कम टीम टोटल58 रन vs इंग्लैंड, 17 जुलाई 1952
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर179 रन (मोहम्मद अजहरूद्दीन) vs इंग्लैंड, 9 अगस्त 1990

वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs न्यूजीलैंड, 14 जून 1975
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल336 रन vs पाकिस्तान, 16 जून 2019
सबसे कम टीम टोटल191 रन vs श्रीलंका, 16 जून 1979
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर140 रन (रोहित शर्मा) vs पाकिस्तान, 16 जून 2019

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला T20I मैचभारत vs इंग्लैंड, 3 जुलाई 2018
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल165 रन vs इंग्लैंड, 31 अगस्त 2011
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर101* रन (केएल राहुल) vs इंग्लैंड, 3 जुलाई 2018

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला T20I मैचभारतीय महिला vs इंग्लैंड की महिला, 6 जुलाई 1999
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल132 रन vs इंग्लैंड की महिला, 6 जुलाई 1999
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर52 रन (अंजुम चोपड़ा) vs इंग्लैंड की महिला, 6 जुलाई 1999

Share With

1 thought on “ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर: टेस्ट, वनडे, T20I रिकॉर्ड्स और भारत का प्रदर्शन”

Leave a Comment