ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम: टेस्ट, वनडे, T20 इंटरनेशनल में भारत और विश्व रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

May 19, 2025

ट्रैफर्ड स्टेडियम - thumbnail

अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित है। स्टेडियम का निर्माण 1857 में हुआ था। 1864 से लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का यह घरेलू मैदान है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस मैदान की बैठने की क्षमता 26,000 है।

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम

इंग्लैंड के ट्रैफर्ड स्टेडियम की सबसे लंबी सीमा रेखा की दूरी 85 मीटर है और सबसे छोटी सीमा रेखा की दूरी 65 मीटर है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने “ball of the century” मैनचेस्टर के मैदान में 4 जून 1993 में फेंकी थी। 2019 के वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला इस मैदान में खेला गया था।

ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच 10-12 जुलाई 1884 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 656/8d ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 23 जुलाई 1964 में बनाया था।

Indian test team

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 390/5 रन इंग्लैंड के खिलाफ 25 जुलाई 1936 में बनाया था। इस मैदान का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारतीय टीम इस मैदान में टेस्ट मैच में केवल 58 रन में इंग्लैंड के विरुद्ध 17 जुलाई 1952 में ऑल आउट हो गई थी। भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट क्रिकेट में 179 रन इंग्लैंड के विरुद्ध 9 अगस्त 1990 में बनाया था, जो भारतीय टीम का व्यक्तिगत टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

वनडे के रिकॉर्ड

इंग्लैंड के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 अगस्त 1972 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे में सबसे श्रेष्ठ स्कोर 397/6 इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 18 जुलाई 2019 में जड़ दिया था। इस मैदान में वनडे में सबसे कम स्कोर कनाडा की टीम ने 45 में ऑल आउट इंग्लैंड के विरुद्ध 13 जून 1979 में हो गई थी।

Rohit Sharma 140 vs Pakistan

इंडियन टीम ने इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर 336/5 रन पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून 2019 में बनाया था। वनडे में सबसे कम स्कोर भारतीय टीम ने इस मैदान में 191 में श्रीलंका के विरुद्ध 16 जून 1979 में ऑल आउट हो गई थी। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून 2019 में बनाया था।

T20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड

अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच 13 जून 2008 में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199/5 रन इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 30 अगस्त 2020 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम स्कोर 103 में ऑल आउट न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 सितंबर 2023 में हो गई थी।

Kl rahul 101 vs England

भारतीय टीम ने इस मैदान में T20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक स्कोर 165 इंग्लैंड के विरुद्ध 31 अगस्त 2011 में बनाया था। भारतीय बल्लेबाज के तौर पर इस मैदान में T20 इंटरनेशनल मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन केएल राहुल ने इंग्लैंड के विरुद्ध 3 जुलाई 2018 में बनाया था।

Share With

Leave a Comment