ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर फोएबे लिचफील्ड एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। महिला प्रीमियर लीग में सभी टीमों की नजर ऑस्ट्रेलिया की सलामी महिला क्रिकेटर फोएबे लिचफील्ड पर बनी रही थी। तो आइए देखते हैं कि इस महिला क्रिकेटर का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स के बारे में।
फोएबे लिचफील्ड
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर फोएबे लिचफील्ड ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम के खिलाफ शतक बनाकर अपनी एक अलग छाप बना दी थी। उसने इस दौरान एक स्विच हिट लगाकर भारतीय क्रिकेट जगत में भी अपनी लोकप्रियता बनाई है। तब से हर एक क्रिकेट प्रेमी की नजर उन पर बनी रही है।

महिला प्रीमियर लीग में जब ऑक्शन में फोएबे लिचफील्ड का नाम आया तो बहुत से क्रिकेट प्रेमियों की नजर उन पर बनी रही थी। इस महिला क्रिकेटर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला क्रिकेट टीम के टीम मैनेजमेंट ने 1.10 करोड़ तक बोली लगाई थी। लेकिन आखिर में यूपी वॉरियर्स की महिला टीम के मैनेजमेंट ने 1.20 करोड़ में फोएबे लिचफील्ड को अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
फोएबे लिचफील्ड ने टेस्ट क्रिकेट में 136 रन, महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1287 और महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 440 रन बनाए हैं। फोएबे लिचफील्ड ने महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक भी बनाए हैं।
महिला हंड्रेड 2025 में फोएबे लिचफील्ड का प्रदर्शन
इंग्लैंड में खेली जाने वाली महिला हंड्रेड 2025 में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर फोएबे लिचफील्ड ने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता था। इस लीग में लिचफील्ड ने 10 मैचों में 292 रन बनाए थे। इस लीग में उन्होंने 157 की स्ट्राइक रेट और 41.71 की औसत से रन बनाए थे।
- बिग बैश लीग में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों का पूरा रिकॉर्ड - दिसम्बर 15, 2025
- बिग बैश लीग(BBL) के सबसे बड़े टीम टोटल और रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 14, 2025
- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 12, 2025