2025 की दलीप ट्रॉफी का नॉकआउट मुकाबला शुरू हो गया है। दलीप ट्रॉफी टेस्ट फॉर्मेट में खेली जाती है। 28 अगस्त 2025 को क्वार्टर फाइनल वन का मुकाबला नॉर्थ ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच बेंगलुरु के ग्राउंड में खेला गया, तब इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान ने पहले ही दिन शतक जड़ दिया।
दलीप ट्रॉफी में RCB के कप्तान का प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल वन का मुकाबला सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार सेंट्रल जोन की टीम से खेल रहे थे। इस मैच में रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ पहले ही दिन 96 गेंदों में 125 रन बनाए। इस पारी में रजत पाटीदार ने 21 चौके और तीन छक्के भी लगाए थे।

रजत पाटीदार ने टेस्ट फॉर्मेट की दलीप ट्रॉफी में T20 जितना तेज खेला है। इस पारी में रजत पाटीदार ने 130.21 की स्ट्राइक रेट से खेला है।
क्वार्टर फाइनल वन के पहले दिन का प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल वन में नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। सेंट्रल जोन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तब तीसरे ओवर में आयुष पांडे तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरा सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयल 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गया था। तब सेंट्रल जोन के दो बल्लेबाज रजत पाटीदार और डेनिश मलावार ने यह पारी संभाली थी। रजत पाटीदार जब आउट हुए, तब सेंट्रल जोन का टीम टोटल 347 रन था। पहले दिन डेनिश मलावार ने 218 गेंदों में 198 पर नॉट आउट बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले दिन क्वार्टर फाइनल 1 के सभी बल्लेबाजों का रन
आयुष पांडे 3 (10)
आर्यन जुयल 60 (100) retd hurt
डेनिश मलावार 198* (219)
रजत पाटीदार 125 (96)
यश राठौड़ 32 (37)
सेंट्रल जोन टीम टोटल 432-2 (77 ओवर)