रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, श्रीलंका: वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

July 11, 2025

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम - thumbnail

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका के दांबुला में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 2000 में हुआ था। स्टेडियम की बैठक क्षमता 16,800 है। दांबुला के निकट रंगिरी दांबुला मंदिर से पट्टे पर ली गई 60 एकड़ जमीन पर यह ग्राउंड स्थित है। इस स्टेडियम का मालिक और ऑपरेटर श्रीलंका क्रिकेट है। इस स्टेडियम में 2010 में एशिया कप और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे।

rangiri dambulla international stadium

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 23 मार्च 2001 में खेला गया था। इस स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 385 रन पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध 21 जून 2010 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 88 रन में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के विरुद्ध 18 नवंबर 2003 में ऑल आउट हो गई थी।

kusal mendis 143 at रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम

श्रीलंका के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन कुशल मेंडिस ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 13 नवंबर 2024 में बनाया था। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैदान में 132* रन श्रीलंका के विरुद्ध 20 अगस्त 2017 में बनाए थे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 17 फरवरी 2024 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 209 रन अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 21 फरवरी 2024 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 89 रन वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 15 अक्टूबर 2024 में बनाया था।

Ferguson hat-trick

श्रीलंका के इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम ने 108 रन का श्रीलंका के खिलाफ 10 नवंबर 2024 में सफलतापूर्वक बचाव किया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इस मैच में हैट्रिक ली थी।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच 2 मई 2008 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीम स्कोर 283 रन भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम के विरुद्ध 9 मई 2008 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 76 रन में पाकिस्तान की महिला टीम भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 9 मई 2008 में ऑल आउट हो गई थी।

javaria khan century

श्रीलंका के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर जबरिया खान ने श्रीलंका की महिला टीम के विरुद्ध 20 मार्च 2018 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 23 जून 2022 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 201 रन भारतीय महिला टीम ने यूएई की महिला टीम के विरुद्ध 21 जुलाई 2024 में बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम स्कोर 40 रन में मलेशिया महिला टीम श्रीलंका की महिला टीम के विरुद्ध 22 जुलाई 2024 में ऑल आउट हो गई थी।

chamari athapaththu 119 run at रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम

श्रीलंका के इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119* रन श्रीलंका की महिला क्रिकेटर चमारी अट्टापट्टू ने मलेशिया की महिला टीम के विरुद्ध 22 जुलाई 2024 में बनाया था।

Share With

Leave a Comment