रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले दिन ही रिकॉर्ड ब्रेक बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए

Pankaj Chavda

अक्टूबर 15, 2025

रणजी ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 15 अक्टूबर 2025 से हुई है। रणजी ट्रॉफी 2025 में 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। रणजी ट्रॉफी के पहले दिन ही आश्चर्यजनक नया रिकॉर्ड बना है। रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले दिन ही रिकॉर्ड ब्रेक बल्लेबाज शून्य (जीरो) के स्कोर पर आउट हुए हैं, तो चलिए उनकी जानकारी प्राप्त करते हैं।

सबसे ज्यादा शून्य पर महाराष्ट्र की टीम

रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले दिन महाराष्ट्र की टीम के 4 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। महाराष्ट्र की टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, अरसीन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर और अंकित बावने पहले दिन ही जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे। महाराष्ट्र की टीम ने जीरो के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। महाराष्ट्र की टीम का मुकाबला केरल की टीम के सामने तिरुवनंतपुरम स्टेडियम में खेला गया था।

पंजाब की टीम

रणजी ट्रॉफी 2025 में पंजाब का मुकाबला मध्य प्रदेश की टीम के सामने था। पंजाब की टीम के पहले ही दिन दो बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह और रघु शर्मा डक बनाकर आउट हो गए थे।

रेलवे की टीम

रणजी ट्रॉफी के पहले दिन रेलवे की टीम का मुकाबला हरियाणा की टीम के सामने था। रेलवे की टीम के दो बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। मोहम्मद कैफ और उपेंद्र यादव दोनों बल्लेबाज डक बनाकर आउट हो गए थे।

हरियाणा की टीम

रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले दिन हरियाणा की टीम का मुकाबला रेलवे की टीम के सामने था। हरियाणा के दो बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। हरियाणा के अंकित कुमार और अंशुल कंबोज बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

छत्तीसगढ़ की टीम

रणजी ट्रॉफी के पहले दिन छत्तीसगढ़ की टीम का मुकाबला राजस्थान की टीम के सामने था। छत्तीसगढ़ के दो बल्लेबाज अमनदीप खरे और शशांक चंद्राकर राजस्थान के सामने बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

उत्तराखंड की टीम

रणजी ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला उत्तराखंड की टीम का बंगाल की टीम के सामने था। उत्तराखंड की टीम के दो बल्लेबाज राजन कुमार और देवेंद्र सिंह बोरा पहले दिन ही शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे।

उड़ीसा की टीम

रणजी ट्रॉफी के पहले दिन उड़ीसा का मुकाबला बड़ौदा की टीम के सामने था। उड़ीसा के दो बल्लेबाज संदीप पटनायक और गोविंद पोद्दार बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

बंगाल की टीम

रणजी ट्रॉफी के पहले दिन बंगाल की टीम का मुकाबला उत्तराखंड की टीम के सामने था। उत्तराखंड की टीम 213 रनों में ऑल आउट हो गई थी। बाद में जब बंगाल की टीम की बल्लेबाजी आई, तब बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु इस्वरण बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

दिल्ली की टीम

रणजी ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला दिल्ली और हरियाणा की टीम के बीच था। दिल्ली के बल्लेबाज यश धूल हरियाणा की टीम के सामने शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गया था।

मुंबई की टीम

मुंबई का मुकाबला जम्मू एंड कश्मीर की टीम के सामने था। मुंबई की टीम का सलामी बल्लेबाज मुशीर खान जम्मू कश्मीर की टीम के सामने शून्य के स्कोर पर आउट हो गया था।

हिमाचल प्रदेश की टीम

हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला पांडिचेरी टीम के सामने था। हिमाचल प्रदेश के सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ पुरोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

सर्विस की टीम

सर्विस की टीम का मुकाबला त्रिपुरा की टीम के सामने था। सर्विस की टीम का कप्तान रजत पालीवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गया था।


रणजी ट्रॉफी 2025: पहले दिन शून्य पर आउट हुए 21 बल्लेबाज

टीमबल्लेबाजों के नामविपक्षी टीम
महाराष्ट्रपृथ्वी शॉ,
अरसीन कुलकर्णी,
सिद्धेश वीर,
अंकित बावने
केरल
पंजाबअनमोलप्रीत सिंह,
रघु शर्मा
मध्य प्रदेश
रेलवेमोहम्मद कैफ,
उपेंद्र यादव
हरियाणा
हरियाणाअंकित कुमार,
अंशुल कंबोज
रेलवे
छत्तीसगढ़अमनदीप खरे,
शशांक चंद्राकर
राजस्थान
उत्तराखंडराजन कुमार,
देवेंद्र सिंह बोरा
बंगाल
उड़ीसासंदीप पटनायक,
गोविंद पोद्दार
बड़ौदा
बंगालअभिमन्यु इस्वरणउत्तराखंड
दिल्लीयश धूलहरियाणा
मुंबईमुशीर खानजम्मू एंड कश्मीर
हिमाचल प्रदेशसिद्धार्थ पुरोहितपांडिचेरी
सर्विसरजत पालीवालत्रिपुरा

Share With

Leave a Comment