टेस्ट क्रिकेट में 210 पारियों के बाद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना

Pankaj Chavda

May 14, 2025

210 पारियों - thumbnail

टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं। उनकी किसी भी बल्लेबाज से तुलना नहीं की जाती है। लेकिन फिलहाल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। इसलिए सभी के मन में सवाल उठता है कि विराट कोहली ने केवल 210 पारियां खेली हैं तो उनकी और सचिन तेंदुलकर की तुलना कैसे हो सकती है। तब हम टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की 210 पारियों के बाद तुलना करते हैं।

Sachin Tedulkar

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 210 पारियां खेली हैं। तब विराट कोहली ने 9230 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने जब टेस्ट क्रिकेट में 210 पारियां खेली थीं तब उन्होंने 10,468 रन बनाए थे। रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से आगे हैं।

Virat Kohli

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 210 पारियों में 41 अर्धशतक और 35 शतक लगाए थे। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 31 अर्धशतक और 30 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से 10 अर्धशतक और पांच शतक कम लगाए हैं। इसलिए अर्धशतक और शतक की तुलना में सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से आगे हैं।

210 पारियों के बाद औसत की तुलना

टेस्ट क्रिकेट में औसत और स्ट्राइक रेट की भी तुलना करते हैं। 210 पारियों के बाद विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में औसत 46.85 है और स्ट्राइक रेट 55.57 है। सचिन तेंदुलकर की औसत 55.68 और स्ट्राइक रेट 53.90 है। टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट से ज्यादा औसत पर ध्यान दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर की औसत विराट कोहली से ज्यादा है। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 है और विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 है।

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज हैं। विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना करके आपको पता चला कि सचिन तेंदुलकर क्यों महान बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।

Share With

Leave a Comment