सैक्सटन ओवल स्टेडियम, नेल्सन: वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

August 26, 2025

सैक्सटन ओवल स्टेडियम - thumbnail

सैक्सटन ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के नेल्सन में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 2009 में हुआ था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 6000 है। 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम का उपयोग किया गया था। इस मैदान में क्रिकेट वर्ल्ड कप के अलावा 2011 में रग्बी यूनियन वर्ल्ड कप भी खेला गया था।

saxton oval

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

सैक्सटन ओवल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 4 जनवरी 2014 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 364 रन न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 8 जनवरी 2019 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 184 रन बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 दिसंबर 2016 को बनाया था।

soumya sarkar 169 run at सैक्सटन ओवल स्टेडियम

नेल्सन के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 169 रन बांग्लादेश के क्रिकेटर सौम्य सरकार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 दिसंबर 2023 को बनाया था।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

सैक्सटन ओवल स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 दिसंबर 2017 को खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 218 रन श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जनवरी 2025 को बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 140 रन वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 दिसंबर 2017 को बनाया था।

kusal perera 101 run

नेल्सन के इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जनवरी 2025 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

सैक्सटन ओवल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 17 नवंबर 2016 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 280 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 9 मार्च 2025 को बनाए थे। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 158 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 17 नवंबर 2016 को बनाया था।

amy satterthwaite 123 run

नेल्सन के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 123 रन एमी सैटरथवेट ने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 19 नवंबर 2016 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

सैक्सटन ओवल स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 30 दिसंबर 2010 को खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 155 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 24 मार्च 2024 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 86 रन श्रीलंका की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 22 नवंबर 2015 को बनाया था।

Share With

Leave a Comment