समर जोसेफ का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

Pankaj Chavda

June 27, 2025

जोसेफ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया - thumbnail

समर जोसेफ वेस्टइंडीज टीम का टेस्ट क्रिकेट में उभरता सितारा है। वह टेस्ट क्रिकेट में बहुत सटीक गेंदबाजी करता है। यह 25 साल का युवा गेंदबाज वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट क्रिकेट में नई राह दिखा रहा है। तो चलिए देखते हैं कि, “वेस्टइंडीज के गेंदबाज समर जोसेफ का टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में।”

Shamar joseph vs aus in test

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज समर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना टेस्ट क्रिकेट का पहला मुकाबला खेला था। उसने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेले हैं। तीन मैचों में छह पारियों में समर जोसेफ ने 22 विकेट चटकाए हैं। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23.5 की स्ट्राइक रेट और 15.88 की एवरेज से विकेट चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

समर जोसेफ ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था। उसने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में 20.5 की स्ट्राइक रेट और 17.30 की एवरेज से गेंदबाजी की है।

Shamar joseph vs aus

वेस्टइंडीज ने जब ऑस्ट्रेलिया को द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में हराया था तब मैच का हीरो समर जोसेफ था। वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 311 रन और दूसरी पारी में 193 रन बनाए थे। उसके उत्तर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 289 रन और दूसरी पारी में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। वेस्टर्न की टीम ने यह मुकाबला 8 रनों से जीता था। इस मैच में समर जोसेफ ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए थे। इस मैच में समर जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

समर जोसेफ का टेस्ट करियर

समर जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। समर जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में 9 मैच खेले हैं। उनमें 17 पारियों में कुल 38 विकेट लिए हैं। टेस्ट विकेट में अब तक उसने 4 बार पांच विकेट लिए हैं।

Share With

Leave a Comment