सूर्यकुमार यादव vs मोहम्मद वसीम: T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड और प्रदर्शन की तुलना

Pankaj Chavda

सितम्बर 3, 2025

सूर्यकुमार और वसीम T20 - thumbnail

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में फिलहाल यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के क्रिकेटर मोहम्मद वसीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद वसीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद वसीम का यह प्रदर्शन देखकर सवाल उठता है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद वसीम के आंकड़ों में कितना अंतर है। तो आइए इन दोनों T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।

मोहम्मद वसीम (U.A.E)

muhammad waseem UAE

मोहम्मद वसीम यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। वह यूएई की टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। मोहम्मद वसीम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऊंचे स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं और मोहम्मद वसीम सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव (IND)

surya kumar yadav india

भारतीय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग ही स्टाइल से बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन यूएई के मोहम्मद वसीम भी तेज स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, तब इन दोनों बल्लेबाजों की तुलना करते हैं।

मोहम्मद वसीम और सूर्यकुमार यादव के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े

विशेषतासूर्यकुमार यादव (भारत)मोहम्मद वसीम (यूएई)
मैच8375
पारी7975
रन25982732
औसत38.2139.02
स्ट्राइक रेट167.07155.58
शतक43
अर्धशतक2122

तुलना और मुख्य अंतर

  • सूर्यकुमार यादव की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का तरीका थोड़ा अलग है। सूर्यकुमार यादव ज्यादातर रन विकेट के पीछे की साइड पर बनाते हैं। मोहम्मद वसीम पारंपरिक क्रिकेट खेल रहे हैं फिर भी वह अपनी स्ट्राइक रेट ऊंची रखते हैं और अपनी टीम को तेज शुरुआत देते हैं।
  • सूर्यकुमार यादव T20 इंटरनेशनल क्रिकेट टॉप इंटरनेशनल टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं। इसलिए सूर्यकुमार यादव को बहुत तगड़े गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। मोहम्मद वसीम एसोसिएटेड टीम के लिए खेल रहे हैं, इसलिए ज्यादातर वह निम्न रैंकिंग वाली टीमों के सामने खेल रहे हैं। फिर भी मोहम्मद वसीम का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में औसत और स्ट्राइक रेट बहुत तगड़ा है।
  • T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 167.07 है और मोहम्मद वसीम का स्ट्राइक रेट 155.58 है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक बनाए हैं और मोहम्मद वसीम ने तीन शतक बनाए हैं।
Share With

Leave a Comment