सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़े रन चेज़ और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

नवम्बर 30, 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक प्रमुख टी20 टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में हर एक मुकाबला रोमांचक होता है। इस टूर्नामेंट में कई बार अविश्वसनीय रन चेज देखने को मिलते हैं। इस टूर्नामेंट में कई बार टीमें बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफल भी रही हैं। तो आइए देखते हैं कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़े सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स के बारे में।

मुंबई 233 रन

ajinkya rahane in SMAT

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़े रन चेज़ करने का रिकॉर्ड मुंबई की टीम के नाम है। इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने आंध्र के खिलाफ 5 दिसंबर 2024 को हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम में 233 रनों का पीछा सफलतापूर्वक किया था। इस मुकाबले में आंध्र की टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे। उसके उत्तर में मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 233 रन बनाकर यह रन चेज़ कर दिया था। इस मुकाबले में मुंबई के प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने 54 गेंदों में 95 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।


पांडिचेरी 228 रन

sheldon jackson in SMAT

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांडिचेरी की टीम ने आंध्र के खिलाफ वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में 15 जनवरी 2025 को 228 रनों का टारगेट चेज़ कर दिया था। इस मुकाबले में आंध्र की टीम ने 226 रन बनाए थे। जब पांडिचेरी की टीम यह रनों का पीछा करने उतरी, तब पांडिचेरी की टीम ने 19.2 ओवर में 228 रन बनाकर यह रनों का पीछा सफलतापूर्वक कर दिया था। इस मैच में पांडिचेरी के प्लेयर शेल्डन जैकसन ने 50 गेंदों में 106* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास के सबसे बड़े रन चेज़ की पूरी सूची

स्कोरटीमविपक्षी टीमतारीख
233/6मुंबईआंध्र5 दिसम्बर 2024
228/6पुडुचेरीआंध्र15 जनवरी 2021
224/3बड़ौदापंजाब2 दिसम्बर 2025
224/4मुंबईविदर्भ11 दिसम्बर 2024
222/7बड़ौदातमिलनाडु27 नवम्बर 2024
218/4केरलदिल्ली15 जनवरी 2021
214/3विदर्भबंगाल21 अक्टूबर 2023
214/6दिल्लीरेलवेज़2 जनवरी 2016
212/5बंगालहिमाचल2 दिसम्बर 2025
211/5छत्तीसगढ़हरियाणा25 फरवरी 2019

Share With

Leave a Comment