सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची

Pankaj Chavda

नवम्बर 29, 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत की घरेलू क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में देश के युवा और अनुभवी क्रिकेटर अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते हैं। इस टूर्नामेंट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है क्योंकि टी20 फॉर्मेट में तेज रन बनाना और शतक तक पहुंचना आसान नहीं होता है। तो आइए देखते हैं कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सबसे ज्यादा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के नाम है। इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने 5 शतक बनाए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का बेस्ट स्कोर 148 रन है। इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों में 106* रन मेघालय के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 5 दिसंबर 2020 को बनाया था।

abhishek sharma in SMAT

उर्विल पटेल ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन शतक बनाए हैं। उन्मुक्त चंद, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर ने भी इस टूर्नामेंट में तीन शतक बनाए हैं। उर्वीक पटेल ने 35 गेंदों में 113* रन त्रिपुरा के खिलाफ और 37 गेंदों में 119* रन सर्विस के खिलाफ बनाए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची

खिलाड़ी  मैच  शतक  बेस्ट स्कोर
अभिषेक शर्मा  52 5  148  
ईशान किशन584113*
देवदत्त पडिक्कल  36 3124*
उर्विल पटेल  51  3  119*  
उन्मुक्त चंद  51  3  125  
ऋतुराज गायकवाड़  56  3  114  
श्रेयस अय्यर  56  3  147  
आयुष म्हात्रे42 110*
अभिमन्यु ईश्वरन382 130*
तिलक वर्मा  36  2  151  
रोहन कुन्नुम्मल  37  2  121*  
रिकी भुई  71 2  108*  
मनीष पांडे  87  2  129*  
करुण नायर  91 2  111  

Share With

Leave a Comment