सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें और सूची

Pankaj Chavda

दिसम्बर 2, 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) भारत की प्रतिष्ठित घरेलू टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है। इस लीग में देश के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रीय टीमें भाग लेती हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2006-07 से हुई थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में कई टीमों ने कई बार फाइनल मुकाबला खेला है। तो आइए देखते हैं कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।

बड़ौदा

baroda team in SMAT

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड बड़ौदा की टीम के नाम है। इस टूर्नामेंट में बड़ौदा की टीम पांच बार फाइनल में पहुंची है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम 2012 और 2014 में विजेता रही है और 2016, जनवरी 2021 और 2023 में उपविजेता रही है। बड़ौदा की टीम घरेलू क्रिकेट में हमेशा से मजबूत मानी जाती है।


पंजाब

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ज्यादा फाइनल by PUNJAB

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने पांच बार फाइनल खेला है। पंजाब की टीम एक बार विजेता रही है और चार बार उपविजेता रही है। पंजाब की टीम ने 2023 में पहली बार टाइटल जीता था। SMAT में पंजाब की टीम 2007, 2012, 2013 और 2015 में उपविजेता रही है।


तमिलनाडु

TAMILNADU team in SMAT

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे सफल टीम तमिलनाडु की टीम है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम चार बार फाइनल में पहुंची है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार टाइटल तमिलनाडु की टीम ने जीता है। इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम ने तीन बार टाइटल जीता है और 2007, जनवरी 2021 और नवंबर 2021 में चैंपियन बनी है।


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली सभी टीमों का रिकॉर्ड और सूची

टीम  फाइनल्स खेले  विजेता वर्ष  उपविजेता वर्ष  
बड़ौदा  5  2012, 2014  2016, जनवरी 2021, 2023  
पंजाब  5  2023  2007, 2012, 2013, 2015  
तमिलनाडु  4  2007, जनवरी 2021, नवंबर 2021  दिसंबर 2019  
कर्नाटक  3  मार्च 2019, दिसंबर 2019  नवंबर 2021  
मध्य प्रदेश  3  2017  2011, 2022  
गुजरात  2  2013, 2015    
महाराष्ट्र  2  2010  मार्च 2019  
मुंबई  2  2022, 2024    
उत्तर प्रदेश  2  2016  2014  
हैदराबाद  1    2010  
बंगाल  1  2011    
ईस्ट जोन  1  2017 (Zone)    
सेंट्रल जोन  1    2017 (Zone)  
दिल्ली  1  2018    
राजस्थान  1    2018  
हिमाचल प्रदेश  1    2022  
विदर्भ  1    2017  

Share With

Leave a Comment