टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली के शतकों का अनोखा रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

July 8, 2025

सौरव गांगुली रिकॉर्ड - thumbnail

भारत के ऐसे कई दिग्गज बल्लेबाज हैं जिन्होंने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल होता है। आज हम ऐसे ही एक भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली के बारे में देखेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया तो भारतीय टीम एक भी मैच हारी नहीं है।

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली test century

भारतीय बल्लेबाज और कप्तान जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 113 मैच खेले हैं। सौरव गांगुली का टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड है कि जब भी वह शतक बनाते हैं, तब भारतीय टीम मैच हारती नहीं है। सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक बनाए हैं लेकिन उनमें से एक भी शतक हारे हुए मैच में नहीं बना है। टेस्ट क्रिकेट में जब भी सौरव गांगुली के नाम शतक होता है तब भारतीय टीम मैच जीतती है या ड्रॉ होता है लेकिन हारती कभी नहीं है। तो हम देखेंगे कि ड्रॉ में कितने शतक बने हैं और जीत में कितने शतक बने हैं।

टेस्ट करियर

भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली ने 1996 से 2008 तक टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 113 मैचों में 188 पारियों में 7212 रन बनाए हैं। उसमें सौरव गांगुली ने 16 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली का बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड 239 रन है।

सौरव गांगुली का जीत में प्रदर्शन

sourav ganguly test century

सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 37 मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें सौरव गांगुली ने चार शतक बनाए हैं। जीते हुए मैचों में सौरव गांगुली का कुल रन 2284 रन है। टेस्ट क्रिकेट में जीत का पहला शतक 136 रन जिम्बाब्वे के विरुद्ध 28 फरवरी 2002 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बनाया था। दूसरा शतक 128 रन इंग्लैंड के विरुद्ध 22 अगस्त 2002 में हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में बनाया था। तीसरा शतक 101 रन जिम्बाब्वे के विरुद्ध क्वींस स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड में 13 सितंबर 2005 में बनाया था। चौथा शतक 102 रन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर 2008 में बनाया था।

ड्रॉ हुए मैच में शतक

सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में ड्रॉ हुए मैचों में कुल 12 शतक बनाए हैं। सौरव गांगुली के टेस्ट करियर में 41 मैच ड्रॉ हुए हैं। ड्रॉ हुए मैचों में सौरव गांगुली ने कुल 3275 रन बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment