SRH टीम की हार के कारण: दिग्गज खिलाड़ियों की राय

Pankaj Chavda

April 4, 2025

सनराइज हैदराबाद की हार के कारण - Thumbnail

सनराइज हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रनों का पहाड़ तैयार किया था और राजस्थान को 44 रनों से यह मुकाबला हराया था। लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ियों ने SRH टीम पर अपनी टिप्पणियां की थीं।

सनराइज हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजी करने के अंदाज पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने कहा, “हैदराबाद टीम का बल्लेबाजी करना यानी कि पोकर गेम खेलना।” माइकल वॉन ने SRH की टीम को लगातार तीन मुकाबलों में हारते हुए देखा, और उनमें से दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पूरा 20 ओवर नहीं खेल पाने पर यह दिग्गज खिलाड़ी भड़का था।

Jatin sapru commenry on SRH team

भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर जतिन सप्रू ने भी कहा कि सनराइज हैदराबाद की टीम का बल्लेबाजी करने का अंदाज आने वाली भारतीय टीम के लिए खतरे की निशानी दे रहा है। ये लोग जो भी बल्लेबाज आता है, वह पहली ही गेंद से बाउंड्री लगाने की सोच रखता है। वे लोग परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वे लोग पूरा 20 ओवर नहीं खेल पा रहे हैं। जब पावरप्ले में दो-तीन विकेट गिर जाते हैं, तब टीम को एक साझेदारी की जरूरत होती है। लेकिन फिलहाल की SRH टीम साझेदारी और परिस्थिति को नजरअंदाज करके केवल 300 रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट खो देती है।

Virender sehwag commentry on SRH team

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने SRH टीम पर टिप्पणी करते हुए यह सलाह दी कि इस टीम को केवल गेंद से नहीं, बल्कि परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने की जरूरत है। जब तक ये लोग परिस्थिति के अनुसार नहीं खेलेंगे, तब तक यह टीम लगातार जीत नहीं सकती।

सनराइज हैदराबाद टीम की कमजोरी

इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों की टिप्पणी से पता चलता है कि SRH की टीम की सोच में थोड़ा सा बदलाव की जरूरत है। ये लोग परिस्थिति के अनुसार खेलेंगे, तब यह टीम रन चेज कर पाएगी और पूरा 20 ओवर खेलेगी, तब ही मैच में टारगेट सेट कर सकती है। जब आप लोग 300 का टारगेट सेट करना चाहते हैं, लेकिन दो-तीन विकेट गिरने के बाद आपको साझेदारी की ओर देखकर टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने की ओर देखना चाहिए।

Share With

Leave a Comment