SRH का ये बल्लेबाज़ जो आपको हमेशा Dream11 में टॉप पर रखेगा

Pankaj Chavda

March 27, 2025

SRH का best बल्लेबाज़

हम यहां बात कर रहे हैं srh का वो बल्लेबाज जो बेटिंग और बोलिंग दोनों में टॉप परफॉर्मेंस दे रहा है।

कौन है ये बल्लेबाज़?

अभिषेक शर्मा एक ऐसा बल्लेबाज है जो अपनी बेटिंग और बोलिंग से किसीभी मैच को अपनी परफॉर्मेंस से एक तरफा बना सकता है। अभिषेक शर्मा ने इंडियन टीम में 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पहली मैच खेली थी और उस सिरीज में ही उसने अपना पहला टी 20 शतक जड़ा था।

Image from ESPNcricinfo

अभिषेक शर्मा धुंआधार बेटिंग के अलावा एक शानदार स्पिनर भी है। उसने मात्र 10 ही  इंटरनेशनल इनिंग में 6 विकेट ली है। अभिषेक शर्मा ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज है उसने मात्र 16 ही इनिंग में icc टी 20 मेन्स रैंकिंग में दूसरा पायदान हासिल किया है।

Abhishek Sharma’s Bowling Image (NDTV Sports)

अभिषेक शर्मा IPL में सनराइज हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।उसने IPL 2024 में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाला खिलाड़ी था और उसकी बेटिंग स्ट्राइक रेट भी तकरीबन 200 के करीब रहती है।

अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 का अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल के खिलाफ खिला था और उसमें उसने मात्र 11 गेंदों का सामना किया था और 5 बाउंड्री के साथ 218 की स्ट्राइक रेट से 24 रन जड़ दिए थे और पावरप्ले अपने नाम किया था।

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने IPL 2024 में दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में 124 रन जड़ दिए थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट के खिलाफ 165 रनों का टारगेट मात्र 9.4 ओवर में ही जड़ दिए थे। उस मैच में अभिषेक शर्मा प्लेयर्स ऑफ द मैच भी बने थे।

उस हिसाब से आप जब भी ड्रीम 11 पे अपना टीम बनाए तब आप अभिषेक शर्मा को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं और वो आपको बेटिंग और बोलिंग से आपको कही से भी पॉइंट दिला सकता है।

Share With

Leave a Comment