SRH vs KKR: मैच में चमका कामिंदु मेंडिस का अनोखा टैलेंट

Pankaj Chavda

April 4, 2025

कामिंदु मेंडिस दोनों हाथों से गेंदबाजी Thumbnail

श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस जैसा खिलाड़ी सालों में एक ही दुर्लभ होता है। कामिंदु मेंडिस अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है।

श्रीलंकाई टीम का उभरता सितारा, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को अपनी काबिलियत से आश्चर्यचकित कर दिया है। KKR बनाम SRH के 2025 के मुकाबले में कामिंदु मेंडिस ने 13वें ओवर में पहला गेंद रघुवंशी को बाएं हाथ से फेंका था। पहली गेंद पर रघुवंशी ने एक रन लेकर स्ट्राइक वेंकटेश अय्यर को दी थी। जब स्ट्राइक पर वेंकटेश अय्यर आया, तब उसने बाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी की थी।

Kamindu mendis bowling

कामिंदु मेंडिस ने यह पहली बार नहीं किया है। उसने पहली बार जब 2016 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप खेला था, तब अपनी यह स्किल क्रिकेट जगत को दिखाई थी। हाल ही में हुए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत बनाम श्रीलंका का मैच हुआ था, तब कामिंदु मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के खिलाफ दोनों हाथों से गेंदबाजी करके इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तजुर्बा दिखाया था।

Kamindu mendis bowling action

न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार कामिंदु मेंडिस के अलावा एक और श्रीलंकाई गेंदबाज ने यह किया था। हसन तिलकरत्ने ने 1996 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी।

अब वापस SRH vs KKR मुकाबले पर आते हैं, तो वह मुकाबला KKR ने एकतरफा अपने नाम किया था और SRH को 80 रनों से यह मैच हराया था।

Share With

Leave a Comment