सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) श्रीलंका के कोलंबो में स्थित है। SSC स्टेडियम का निर्माण 1952 में हुआ था। यह स्टेडियम श्रीलंका का मुख्यालय है। इस स्टेडियम को श्रीलंका का लॉर्ड्स कहा जाता है। जब से श्रीलंका में आर प्रेमदासा स्टेडियम बना है, तब से मुख्यालय वहां पर शिफ्ट हो गया है। इस स्टेडियम का मालिक सिंहली स्पोर्ट्स क्लब है। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 10000 है।

कोलंबो के इस ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी रनों की साझेदारी 624 रन कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में बनाई गई थी। इस स्टेडियम में 1996 का वर्ल्ड कप और 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था।
टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में पहला टेस्ट मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 16 से 21 मार्च 1984 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 756 रन श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जुलाई 2006 को बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 81 रन में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 15 मार्च 2001 को ऑल आउट हो गई थी।

श्रीलंका के SSC स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है। श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 374 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जुलाई 2006 को बनाया था।
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 13 फरवरी 1982 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 343 रन पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग के खिलाफ 18 जुलाई 2004 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 38 रन में जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के विरुद्ध 8 दिसंबर 2001 को ऑल आउट हो गई थी।

श्रीलंका के SSC क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान ने 144 रन हांगकांग के खिलाफ 18 जुलाई 2004 को बनाया था। श्रीलंका के बल्लेबाज जयसूर्या ने इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक बनाए हैं। इस मैदान में श्रीलंका के गेंदबाज चामिंडा वास ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 विकेट लेकर जिम्बाब्वे के विरुद्ध 8 दिसंबर 2001 को लिया था।
t20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में पहला t20 इंटरनेशनल मैच कनाडा और आयरलैंड के बीच 3 फरवरी 2010 को खेला गया था। इस मैदान में t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 176 रन कनाडा की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 फरवरी 2010 को बनाया था। इस मैदान में t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 140 रन कनाडा की टीम ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 4 फरवरी 2010 को बनाया था।
महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में पहली महिला वनडे इंटरनेशनल मैच नीदरलैंड की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 25 नवंबर 1997 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 229 रन श्रीलंका की महिला टीम ने नीदरलैंड की महिला टीम के विरुद्ध 23 मार्च 1999 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 84 रन में श्रीलंका की टीम दो बार भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 19 अप्रैल 2004 और 29 अप्रैल 2004 को ऑल आउट हो गई थी।

श्रीलंका के SSC क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड चमारी अटापट्टू के नाम है। चमारी अटापट्टू ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के विरुद्ध 106 रन 17 अक्टूबर 2014 को बनाए थे।
महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच नीदरलैंड की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 24 अप्रैल 2011 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 158 रन श्रीलंका की महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम के विरुद्ध 12 मई 2023 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 59 रन श्रीलंका की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के विरुद्ध 27 सितंबर 2016 को बनाया था।