टी20 एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक: टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

सितम्बर 27, 2025

टी20 एशिया कप तेज अर्धशतक - thumbnail

टी20 फॉर्मेट में एशिया कप 2016 में पहली बार खेला गया था, बाद में 2022 और 2025 में खेला गया है। जब से क्रिकेट जगत में हर एक देश में टी20 लीग खेलना शुरू हुआ है, तब से हर एक बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट बढ़ती जा रही है। टी20 लीग हो या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट, हर एक बल्लेबाज अब तेज खेलना पसंद करता है। तो आइए देखते हैं कि टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची और रिकॉर्ड्स के बारे में।

टी20 एशिया कप में तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची

खिलाड़ीटीमगेंदेंविपक्षी टीमवर्ष
अजमतुल्लाह ओमरजईअफगानिस्तान20हांगकांग2025
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान20श्रीलंका2025
सूर्यकुमार यादवभारत22हांगकांग2022
रहमानुल्लाह गुरबाजअफगानिस्तान22श्रीलंका2022
अभिषेक शर्माभारत24पाकिस्तान2025
बाबर हयातहांगकांग24ओमान2016
अदनान इलियासओमान24अफगानिस्तान2016
अभिषेक शर्माभारत25बांग्लादेश2025
पथुम निशंकाश्रीलंका25भारत2025
कुशल परेराश्रीलंका25भारत2025

अजमतुल्लाह ओमरजई vs हांगकांग

azmatullah omarzai

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के क्रिकेटर अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी के नाम है। अजमतुल्लाह ओमरजई ने एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हांगकांग के खिलाफ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। इस मैच में ओमरजई ने 21 गेंदों में 53 रन बनाए थे।

मोहम्मद नबी vs श्रीलंका

mohammad nabi vs sl

टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई के नाम है। मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 20 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। इस मैच में मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों में 60 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव vs हांगकांग

suryakumar yadav

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में भारतीय टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक सूर्यकुमार यादव ने बनाया है। सूर्यकुमार यादव ने 31 अगस्त 2022 को हांगकांग के खिलाफ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68* रन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बनाए थे।

रहमानुल्लाह गुरबाज vs श्रीलंका

टी20 एशिया कप तेज अर्धशतक by gurbaz vs sl

अफगानिस्तान के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। इस मैच में गुरबाज ने 45 गेंदों में 84 रन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 3 सितंबर 2022 को बनाए थे।

अभिषेक शर्मा vs पाकिस्तान

टी20 एशिया कप तेज अर्धशतक by abhishek sharma

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट एशिया कप में 24 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस बारे में 39 गेंदों में 74 रन बनाए थे। यह मुकाबला भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था।

Share With

Leave a Comment