T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Pankaj Chavda

August 22, 2025

T20 एशिया विकेट - thumbnail

2016 से एशिया कप T20 में खेलना शुरू किया गया था। टी20 एशिया कप में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। तो चलिए देखते हैं कि T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में।

भुवनेश्वर कुमार

bhuvneshwar kumar t20 asia cup

T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टी20 एशिया कप में 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 5/4 अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 सितंबर 2022 को किया था।

हार्दिक पांड्या

hardik pandya t20 asia cup

भारतीय ऑलराउंडर गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने T20 एशिया कप में 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। टी20 एशिया कप में हार्दिक पांड्या का बेस्ट प्रदर्शन 3/8 पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी 2016 को किया था।

जसप्रीत बुमराह

T20 एशिया विकेट best bowler jasprit bumrah

भारतीय महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने T20 एशिया कप में 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। टी20 एशिया कप में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 2/27 श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर स्टेडियम में 1 मार्च 2016 को किया था।

रविचंद्रन अश्विन

ashwin t20 asia cup

भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टी20 एशिया कप में 6 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। टी20 एशिया कप में रविचंद्रन अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 2/26 श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर स्टेडियम में 1 मार्च 2016 को किया था।

आशीष नेहरा

T20 एशिया विकेट best bowler ashish nehra

टी20 एशिया कप में आशीष नेहरा ने 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। टी20 एशिया कप में आशीष नेहरा का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 3/23 बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर स्टेडियम में 24 फरवरी 2016 को किया था।

Share With

Leave a Comment