एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

August 24, 2025

एशिया कप ज्यादा रन - thumbnail

एशिया कप दो फॉर्मेट में खेला जाता है: वनडे और T20। कई बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कुछ बल्लेबाज T20 फॉर्मेट में खेलते हैं। कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जो दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं। तो चलिए देखते हैं कि एशिया कप में दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

एशिया कप क्रिकेट इतिहास (ODI और T20I) के टॉप 10 रन स्कोरर

रैंकखिलाड़ीदेशरनमैचशतकअर्धशतक
1सनथ जयसूर्याश्रीलंका12202563
2रोहित शर्माभारत121037111
3विराट कोहलीभारत11712654
4कुमार संगकाराश्रीलंका10752448
5सचिन तेंदुलकरभारत9712327
6शोएब मलिकपाकिस्तान9072134
7मुशफिकुर रहीमबांग्लादेश8753223
8अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका7411916
9एमएस धोनीभारत6902413
10महेला जयवर्धनेश्रीलंका6742807

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए एशिया कप के दोनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। रोहित शर्मा ने एशिया कप में वन डे फॉर्मेट में 28 पारियों में 939 रन बनाए हैं और T20 फॉर्मेट में 9 पारियों में 271 रन बनाए हैं। भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं जिनमें दो शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया कप में T20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में शतक बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment