T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज – जानें किस देश से कौन है नंबर 1

Pankaj Chavda

सितम्बर 12, 2025

T20I 100 विकेट पहले गेंदबाजों - thumbnail

टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट में गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है। T20 फॉर्मेट में अक्सर बल्लेबाजों का दबदबा नजर आता है, लेकिन जब गेंदबाज प्रदर्शन करते हैं, तब उनकी काबिलियत इतिहास रच देती है। जब भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने T20I में 100 विकेट ले लिया है, तब देखते हैं कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हर एक देश की टीम में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में।

T20I क्रिकेट में हर एक देश के पहले 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

देशखिलाड़ी का नाम100 विकेट तक मैच
अफगानिस्तानराशिद खान53
नेपालसंदीप लामिछाने54
ओमानबिलाल खान62
भारतअर्शदीप सिंह64
युगांडाहेनरी सेन्योनडो70
हांगकांगएहसान खान71
आयरलैंडमार्क अडायर72
केन्याशेम न्गोचे74
श्रीलंकालसिथ मलिंगा76
ऑस्ट्रेलियाएडम ज़म्पा77
बांग्लादेशशाकिब अल हसन84
न्यूजीलैंडटिम साउदी83
पाकिस्तानशादाब खान87
इंग्लैंडआदिल रशीद92

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। जब गेंदबाज यह आंकड़ा पार कर लेता है, तब उसके लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल होती हैं और टीम को भी बहुत मजबूती प्रदान होती है। T20I क्रिकेट में राशिद खान और संदीप लामिछाने जैसे युवा गेंदबाजों ने बहुत कम मैचों में यह आंकड़ा हासिल कर लिया है। लसिथ मलिंगा और आदिल रशीद जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने भी यह आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 64 मेंच में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट ले लिया है।

Share With

Leave a Comment