T20 इंटरनेशनल क्रिकेट: हर टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

August 16, 2025

T20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर - thumbnail

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई टीमों के बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शतक बनाया है। तो चलिए देखते हैं कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हर एक टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

आरोन फिंच – ऑस्ट्रेलिया

aaron finch 172 run T20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर आरोन फिंच ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 रन बनाया है। आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 3 जुलाई 2018 को बनाया था। इस मैच में आरोन फिंच ने 76 गेंदों में 10 छक्के और 16 चौकों की मदद से 172 रन बनाए थे।

हज़रतुल्लाह जजाई – अफगानिस्तान

Hazratullah zazai 162_ run T20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

अफगानिस्तान के क्रिकेटर हज़रतुल्लाह जजाई ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन 62 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में 23 फरवरी 2019 को बनाया था। इस मैच में हज़रतुल्लाह जजाई ने 16 छक्के और 11 चौके लगाए थे।

फिन एलेन – न्यूज़ीलैंड

Finn allen 137 run

न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर फिन एलेन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन 62 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 17 जनवरी 2024 को बनाया था। इस मैच में फिन एलेन ने 16 छक्के और 5 चौके लगाए थे।

अभिषेक शर्मा – भारत

Abhishek sharma T20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन 54 गेंदों में 2 फरवरी 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में बनाया था। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

सिकंदर रज़ा – जिम्बाब्वे

sikandar raza 133 run

जिम्बाब्वे के क्रिकेटर सिकंदर रज़ा ने गाम्बिया टीम के खिलाफ नैरोबी स्टेडियम में 23 अक्टूबर 2024 को 43 गेंदों में 133* रन बनाए थे। इस मैच में सिकंदर रज़ा ने 15 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

डेवाल्ड ब्रेविस – साउथ अफ्रीका

dewald brevis 125_ run vs AUS T20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में 125* रन मरारा क्रिकेट ग्राउंड में 12 अगस्त 2025 को बनाया था। इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने 8 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

एविन लुईस – वेस्टइंडीज

evin lewis 125 runT20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर एविन लुईस ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* रन 62 गेंदों में भारत के खिलाफ सबीना पार्क किंग्स्टन स्टेडियम में 9 जुलाई 2017 को बनाया था। इस मैच में एविन लुईस ने 12 छक्के और 6 चौके लगाए थे।

केविन ओबेरॉय – आयरलैंड

kevin o brien 124 run

आयरलैंड के क्रिकेटर केविन ओबेरॉय ने हांगकांग के खिलाफ अमीरात स्टेडियम में 7 अक्टूबर 2019 को 62 गेंदों में 124 रन बनाए थे। इस मैच में केविन ओबेरॉय ने 7 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

बाबर आजम – पाकिस्तान

Babar azam T20 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

बाबर आजम ने पाकिस्तान की टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन 59 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 14 अप्रैल 2021 को बनाया था। इस मैच में बाबर आजम ने 4 छक्के और 15 चौके लगाए थे।

फिल साल्ट – इंग्लैंड

Phil salt 119 run

फिल साल्ट ने इंग्लैंड की टीम के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन 57 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में 19 दिसंबर 2023 को बनाया था। इस मैच में फिल साल्ट ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

तिलकरत्ने दिलशान – श्रीलंका

tillakaratne dilshan 104 run

श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 अगस्त 2011 को 57 गेंदों में 104* रन बनाए थे। इस मैच में दिलशान ने 5 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

तमीम इकबाल – बांग्लादेश

tamim iqbal 103

बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ओमान के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 13 मार्च 2016 को 63 गेंदों में 103* रन बनाए थे। इस मैच में तमीम इकबाल ने 5 छक्के और 10 चौके लगाए थे।

Share With

Leave a Comment