टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

दिसम्बर 12, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार असंभव लगने वाले लक्ष्यों का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी शक्ति और दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन ने कई बार टीम को बड़े टोटल का पीछा करने में सफलता दिलाई है। तो आइए देखते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स के बारे में।

श्रीलंका के खिलाफ 211 रन

टी20 भारतीय टीम सफल रन चेज़ 211 runs

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज़ श्रीलंका की टीम के खिलाफ 12 दिसंबर 2009 को मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में किया था। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 206 रनों का टीम टोटल खड़ा किया था। भारतीय टीम ने यह रनों का पीछा 19.1 ओवर में 211 रन बनाकर कर दिया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 25 गेंद में 60* रन और 3/23 बोलिंग प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता था। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 36 गेंद में 64 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।


वेस्टइंडीज के खिलाफ 209 रन

virat kohli 94 runs vs wi

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर 2019 को हैदराबाद स्टेडियम में 207 रनों का पीछा किया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 207 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने यह रनों का पीछा 18.4 ओवर में 209 रन बनाकर सफलतापूर्वक कर दिया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 50 गेंद में 94* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे बड़े सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स

स्कोर  विरोधी टीम  स्थान  तारीख  
211/4  श्रीलंका  मोहाली  12 दिसंबर 2009  
209/4  वेस्टइंडीज  हैदराबाद  6 दिसंबर 2019  
209/8  ऑस्ट्रेलिया  विशाखापत्तनम  23 नवंबर 2023  
204/4  न्यूज़ीलैंड  ऑकलैंड  24 जनवरी 2020  
202/4  ऑस्ट्रेलिया  राजकोट  10 अक्टूबर 2013  
201/3  इंग्लैंड  ब्रिस्टल  8 जुलाई 2018  
200/3  ऑस्ट्रेलिया  सिडनी  31 जनवरी 2016  

Share With

Leave a Comment