टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात होती है। लगातार दोनों पारियों में शतक बनाने वाले बहुत कम बल्लेबाज हैं, उससे भी कम बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही पारियों में 150+ का स्कोर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक दो ही बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है।
एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान एलन बॉर्डर ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोनों ही पारियों में 150+ स्कोर किया था। एलन बॉर्डर ने यह रिकॉर्ड बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक अलग कीर्तिमान अपने नाम किया था। एलन बॉर्डर ने पाकिस्तान में लाहौर में 18 मार्च 1980 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में 150* रन और दूसरी पारी में 153 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर पहली बार ऐसा कीर्तिमान बनाया था।
शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एलन बॉर्डर के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों ही पारियों में 150+ का स्कोर बनाया था। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अब तक यह रिकॉर्ड नहीं बनाया है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक बना दिए हैं।