टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही पारियों में 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

July 6, 2025

टेस्ट 150+ स्कोर - thumbnail

टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात होती है। लगातार दोनों पारियों में शतक बनाने वाले बहुत कम बल्लेबाज हैं, उससे भी कम बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही पारियों में 150+ का स्कोर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक दो ही बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है।

एलन बॉर्डर

Allan border

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान एलन बॉर्डर ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोनों ही पारियों में 150+ स्कोर किया था। एलन बॉर्डर ने यह रिकॉर्ड बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक अलग कीर्तिमान अपने नाम किया था। एलन बॉर्डर ने पाकिस्तान में लाहौर में 18 मार्च 1980 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में 150* रन और दूसरी पारी में 153 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर पहली बार ऐसा कीर्तिमान बनाया था।

शुभमन गिल

Shubman gill test century

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने एलन बॉर्डर के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों ही पारियों में 150+ का स्कोर बनाया था। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अब तक यह रिकॉर्ड नहीं बनाया है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक बना दिए हैं।

Share With

Leave a Comment