भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। यहां पर सेंचुरी लगाना उससे भी बड़ा सपना होता है। तो चलिए देखते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।
सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 मैच खेले हैं। उसमें सचिन तेंदुलकर ने 6 दोहरा शतक भी लगाए हैं।
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में 36 सेंचुरी लगाए हैं। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 दोहरा शतक भी लगाए हैं।
सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैच में 34 सेंचुरी बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले हैं। उसमें उन्होंने 4 दोहरा शतक भी लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैच में शतक बनाया है, ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 123 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। उसमें उन्होंने 7 दोहरा शतक लगाए हैं। टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।
वीरेंद्र सहवाग
First Test triple hundred with a six ✅
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2021
Fastest Test triple hundred ✅
Virender Sehwag, who turns 43 today, was a phenom with the bat! pic.twitter.com/yuVTxrlIs1
वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में 23 सेंचुरी लगाए हैं। भारतीय टीम के लिए सहवाग ने 104 मैच खेले हैं। टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग ने दो बार तिहरा शतक लगाया है। ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में 6 दोहरा शतक लगाए हैं। टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक स्कोर 319 है, जो वीरेंद्र सहवाग ने बनाया था।