विराट कोहली ने 12 मई 2025 को जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तब सभी क्रिकेट प्रशंसकों के मन में बहुत दुख था। इस महान क्रिकेटर ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं जताई थीं। फिलहाल, उड़ीसा के पुरी के बीच पर विराट कोहली की रेत की मूर्ति ने सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तो चलिए उस कलाकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
रेत की मूर्ति बनाने वाला कलाकार
उड़ीसा के पुरी के बीच पर विराट कोहली की रेत की मूर्ति पद्मश्री अवार्ड विजेता रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाई थी। उन्होंने यह मूर्ति बनाकर रन मशीन विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में ट्रिब्यूट दिया था। इस मूर्ति पर उन्होंने चारों ओर बल्ले बनाए थे। हर एक बल्ले पर 2011 से 2025 तक के साल लिखे थे।
Renowned sand artist Sudarsan Pattnaik from Puri, Odisha, has dedicated a sand sculpture to Virat Kohli, celebrating his exceptional Test career.
— CricTracker (@Cricketracker) May 15, 2025
📸: Sudarsan Pattnaik/X pic.twitter.com/gi7T0fv1Zz
सुदर्शन पटनायक को 2014 में पद्मश्री अवार्ड मिला था। सुदर्शन ने कई रेत की प्रतिमाएं बनाई हैं। सुदर्शन पटनायक ने 2017 में पुरी समुद्र तट पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेत के महल बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। समुद्र तट पर रेत पर की गई कलाकृतियों के लिए भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक हैं।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में की थी और अंतिम टेस्ट मैच 2025 में खेला था। इसलिए रेत की मूर्ति पर 2011 से 2025 लिखा गया था। रन मशीन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है।
सुदर्शन पटनायक ने रेत की मूर्ति पर लिखा था, “Kohli king of tests End of an Era.” इसका हिंदी में मतलब होता है, “टेस्ट के बादशाह कोहली, एक युग का अंत।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी भारतीय फैंस को दुखी किया है। अब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेलने जाने वाली है, तो भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान की खोज रहेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 में संन्यास ले लिया है। अब ये दिग्गज खिलाड़ी केवल वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेलेंगे।