महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सबसे बड़े टीम टोटल और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

नवम्बर 10, 2025

महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त प्रगति की है। महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली महिला बिग बैश लीग में भी अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है। महिला क्रिकेटरों ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम के लिए कई बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। तो आइए देखते हैं कि महिला बिग बैश लीग (WBBL) के इतिहास में बने सबसे बड़े टीम टोटल और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में।

सिडनी सिक्सर्स महिला टीम

महिला WBBL बड़े टीम टोटल garner 140 run

महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सबसे बड़े टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड सिडनी सिक्सर्स महिला टीम के नाम है। महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स महिला टीम ने 242 का टीम टोटल मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ नॉर्थ सिडनी ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 9 दिसंबर 2017 को बनाया था। इस मुकाबले में एश्ले गार्डनर ने 52 गेंदों में 140 रन और एलेस पेरी ने 49 गेंदों में 91 रन बनाए थे।

ब्रिस्बेन हीट महिला टीम

grace harris brisbane heat

महिला बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट महिला टीम ने पर्थ स्कॉर्चर्स की महिला टीम के खिलाफ नॉर्थ सिडनी ग्राउंड में 22 अक्टूबर 2023 को नॉर्थ सिडनी ओवल स्टेडियम में 229 रन का टीम टोटल बनाया था। इस मैच में ग्रेस हैरिस ने 59 गेंदों में 136* रन बनाए थे।


महिला बिग बैश लीग (WBBL) के सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड

स्कोर  टीम  विरोधी टीम  मैदान  तारीख  
242/4  सिडनी सिक्सर्स महिला  मेलबर्न स्टार्स महिला  नॉर्थ सिडनी ओवल  9 दिसंबर 2017  
229/7  ब्रिस्बेन हीट महिला  पर्थ स्कॉर्चर्स महिला  नॉर्थ सिडनी ओवल  22 अक्टूबर 2023  
219/4 मेलबर्न स्टार्स महिलासिडनी सिक्सर्स महिलानॉर्थ सिडनी ओवल  20 नवंबर 2025
212/3  होबार्ट हरिकेन्स महिला  मेलबर्न रेनेगेड्स महिला  बेल्लेरिव ओवल, होबार्ट  23 नवंबर 2023  
212/5  सिडनी थंडर महिला  एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला  नॉर्थ सिडनी ओवल  1 नवंबर 2024  
207/4  मेलबर्न रेनेगेड्स महिला  ब्रिस्बेन हीट महिला  करेन रोल्टन ओवल, एडिलेड  6 नवंबर 2021  
206/1  सिडनी सिक्सर्स महिला  एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला  हर्स्टविले ओवल, सिडनी  28 दिसंबर 2018  
204/4  सिडनी थंडर महिला  ब्रिस्बेन हीट महिला  नॉर्थ सिडनी ओवल  6 नवंबर 2023  
203/3  होबार्ट हरिकेन्स महिला  पर्थ स्कॉर्चर्स महिला  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  10 नवंबर 2024  
200/6  सिडनी थंडर महिला  मेलबर्न रेनेगेड्स महिला  नॉर्थ सिडनी ओवल  9 दिसंबर 2017  
200/6  सिडनी थंडर महिला ब्रिस्बेन हीट महिला एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन21 नवंबर 2025  

Share With

Leave a Comment