कॉलेप्स के बाद भारतीय महिला टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

Pankaj Chavda

अक्टूबर 9, 2025

कॉलेप्स भारतीय महिला टीम - thumbnail

आईसीसी वूमेन’स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का दसवां मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने कॉलेप्स के बाद शानदार प्रदर्शन किया था, तो आइए मैच के हाल के बारे में देखते हैं।

कॉलेप्स के बाद भारतीय महिला टीम का सम्मानजनक स्कोर

आईसीसी वूमेन’स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 9 अक्टूबर 2025 को खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय महिला टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों में 55 रन की साझेदारी बनाई थी। भारतीय महिला टीम की दूसरी विकेट 83 रनों पर हरलिन देओल के आउट होने के बाद 102 रनों पर भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दी थीं। भारतीय टीम ने केवल 19 रनों में 4 विकेट गंवा दी थीं। भारतीय महिला टीम का 83-2 से 102-6 रनों में कॉलेप्स हो गया था।

Richa ghosh

बाद में रिचा घोष और अमनजोत कौर के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के बाद रिचा घोष और स्नेह राणा के बीच 53 गेंदों में 88 रन बनाकर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके इस मैच में 251 रन बनाए थे। भारतीय महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने 77 गेंदों में 94 रन बनाए थे, जिनमें 11 चौके और 4 छक्कों का समावेश था।

साउथ अफ्रीका की महिला टीम का प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम 251 रनों पर ऑल आउट होने के बाद जब साउथ अफ्रीका की महिला टीम इन रनों का पीछा करने उतरी, तब साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स पहली बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो रन पर आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका की महिला टीम की विकेट भी लगातार गिर रही थी, लेकिन साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वाड्स ने 70 रन बनाकर अपनी टीम को कॉलेप्स से बचाया था। साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर नादिन डे किलक ने 54 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाकर साउथ अफ्रीका की महिला टीम को जीत दिलाई थी।

Share With

Leave a Comment