वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीन साइकिल पूर्ण हो गई हैं और चौथी साइकिल की शुरुआत हो गई है। इसमें हर एक मैच में कप्तान पर अलग दबाव होता है। तो चलिए देखते हैं कि WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों के बारे में।
पैट कमिंस

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के नाम है। पैट कमिंस ने कप्तान के तौर पर 37 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया टीम को 23 मैचों में जीत दिलाई है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीता था।
बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की साइकिल में इंग्लैंड की टीम को 32 मैचों में से 19 मैचों में जीत दिलाई है। जब से इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान और ब्रैंडन मैकुलम को कोच बनाया है, तब से इन दोनों ने हर एक मैच जीतने के बारे में ही सोचा है। हालांकि अब तक इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंची है।
विराट कोहली

भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) में सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली की कप्तानी में जीते हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 22 मैचों में से 14 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलवाई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021 के फाइनल में भारतीय टीम पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में पहुंची थी।
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) में 24 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें भारतीय टीम को 12 मैचों में जीत दिलाई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
जो रूट

जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए WTC में 34 मैचों में से इंग्लैंड की टीम को 12 मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में उतनी सफल नहीं रही है।
टेंबा बावुमा

टेंबा बावुमा ने साउथ अफ्रीका की टीम को WTC के 10 मैचों में से 9 मैचों में जीत दिलाई है। टेंबा बावुमा कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच नहीं हारे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ने टेंबा बावुमा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल जीता था।