WTC में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाला खिलाड़ी

Pankaj Chavda

June 30, 2025

WTC प्लेयर मैच - thumbnail

टेस्ट क्रिकेट में जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खेलना शुरू हुआ है, तब से हर टेस्ट मैच का महत्व बहुत बढ़ गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मैच जीतने और ड्रॉ करने के पॉइंट मिलते हैं। इसलिए हर एक खिलाड़ी टेस्ट मैच जीतने के बारे में सोचता है। तो चलिए देखते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में।

ट्रेविस हेड

WTC प्लेयर मैच of match award winner travis head

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 52 मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। ट्रेविस हेड ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक बनाए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया टीम 8 मैचों में जीती है और एक मैच ड्रॉ हुआ है। जब टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड शतक बनाते हैं, तब ऑस्ट्रेलिया टीम एक भी मैच हारी नहीं है।

बेन स्टोक्स

ben stokes england's test captain

इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 56 मैचों में 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में चार बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता है।

जो रूट

WTC century joe root

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 67 मैचों में पांच बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है।

Share With

Leave a Comment